⚡ ब्रेकिंग News

पाली में अवैध मेलों पर बवाल, व्यापारियों का फूटा गुस्सा

बाजार बंद, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – लाइसेंस रहित मेलों पर कार्रवाई की मांग
न्यू राजस्थान धरा न्यूज अभिषेक सोनी, पाली शहर में संचालित अवैध मेलों के विरोध में शुक्रवार को पाली के व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि रामलीला मैदान, अणुव्रत नगर और मंथन टॉकीज क्षेत्र में बिना लाइसेंस चल रहे मेले स्थानीय दुकानदारों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। व्यापारी एकता संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पाली में लगभग 5000 स्थायी दुकानें नियमित रूप से किराया, बिजली बिल, स्टाफ वेतन, जीएसटी और करों का भुगतान कर रही हैं। इसके बावजूद बाहरी इलाकों से आए अस्थायी मेले बिना बिल और बिना कर के सस्ता सामान बेचकर बाजार को प्रभावित कर रहे हैं, जिससे व्यापारियों की आय में भारी गिरावट आई है। संघ ने ज्ञापन में कहा कि मंदी के दौर में कई व्यापारी बैंक लोन, बच्चों की फीस और दुकान का किराया चुकाने में भी कठिनाई झेल रहे हैं, जिससे दुकानें बंद होने की नौबत बन रही है। व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि इन मेलों में घटिया गुणवत्ता का सामान बेचा जा रहा है, वहीं भोजन सामग्री भी बिना लाइसेंस और मानक जांच के बिक रही है, जो स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। झूलों और अन्य मनोरंजन साधनों में सुरक्षा इंतज़ाम नहीं होने से दुर्घटना की आशंका जताई गई है।

व्यापारी संघ ने मांग की है की

अवैध मेलों की त्वरित जांच की जाए कर एवं वाणिज्य विभाग अनुपालन सुनिश्चित करे बिना अनुमति किसी भी मेले को आयोजन की इजाजत न दी जाए व्यापारियों का कहना है कि नियमों के पालन से न केवल शहर के स्थानीय व्यापार को राहत मिलेगी, बल्कि सरकार को भी राजस्व की बड़ी हानि से बचाया जा सकेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...