चण्डावल पुलिस की बड़ी कार्रवाई बजरी माफियाओं में हड़कंप
पाली। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध बजरी खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन "गुप्त" के तहत पाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना चण्डावल की टीम ने कार्रवाई करते हुए सरहद चण्डावल क्षेत्र में अवैध बजरी से भरे 03 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर 03 मुलजिमान गिरफ्तार किए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा एवं वृताधिकारी सोजत रतनाराम देवासी के सुपरविजन में की गई कार्रवाई में थाना चण्डावल प्रभारी राजेंद्र खदाव के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी। मौके से जब्त वाहनों के चालकों व बजरी परिवहन में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 113/27.12.2025 धारा 303(2) BNS व 4/21 M.M.D.R. एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी राकेश पुत्र भालूराम, उम्र 27 वर्ष, निवासी चावण्डिया, थाना जैतारण, जिला ब्यावर दिनेश पुत्र जुगाराम, उम्र 30 वर्ष, निवासी पातुस, थाना जैतारण, जिला ब्यावर विश्रामनाथ पुत्र सुआनाथ, उम्र 30 वर्ष, निवासी जैतारण, जिला ब्यावर
पुलिस टीम थाना चण्डावल राजेंद्र खदाव (नि.पु. थानाधिकारी) के नेतृत्व में
प्रहलाद नारायण सउनि, चैनाराम, महेंद्रसिंह, हंसराज, रमेश पन्नु, डावाराम, कालुराम, संदीप सहित अन्य जवानों की संयुक्त कार्रवाई पाली पुलिस ने कहा है कि ऑपरेशन "गुप्त" एवं "प्रहार" को प्रभावी बनाने के लिए अवैध बजरी खनन, मादक पदार्थ तस्करी, परिवहन या संग्रहण की सूचना व्हाट्सऐप नंबर 9251255006 पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान पूर्णतया गोपनीय रखी जाएगी।
.png)
Post a Comment