⚡ ब्रेकिंग News

पाली में तलवारबाजी की वारदात: सास-ससुर व पत्नी को घायल करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी
अजय (31 साल)पुत्र- रामनिवास निवासी पाली वालों का बास, रेन थाना मेड़ता रोड, जिला नागौर (राज.)

पाली कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सीसीटीवी फुटेज और नाकाबंदी से मिला सुराग


पाली। महात्मा गांधी कॉलोनी में 26 दिसंबर की शाम हुई तलवारबाजी की घटना में अपने रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला कर तीन लोगों को घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में दबोच लिया। घटना के बाद पाली शहर में सनसनी फैल गई, जिस पर पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा (RPS), वृताधिकारी पाली शहर मदनसिंह (RPS) एवं थानाधिकारी जसवंतसिंह (नि.पु.) के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाकाबंदी कराई। टीमों को संभावित ठिकानों रेन (नागौर), जोधपुर व ब्यावर की ओर भेजा गया। रातभर दबिश के बाद आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की विशेष टीम शैतानसिंह उ.नि., भंवरूराम, ओमप्रकाश, हेमाराम सउनि., संजीव, जितेन्द्र, गिरधारीलाल, खियाराम, प्रेमसुख, अमित, बलराजसिंह, दयालराम, छोटू मोहम्मद, गणपत, राजाराम, हरीराम, भंवरसिंह, विकास, दुर्गाराम सहित कुल 19 पुलिसकर्मियों की टीम कार्रवाई में रही शामिल। पुलिस ने ऑपरेशन “गुप्त” एवं “प्रहार” को सफल बनाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध बजरी खनन व अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी व्हाट्सऐप नंबर : 9251255006 पर साझा करने की अपील की है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगीसंवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...