⚡ ब्रेकिंग News

जाडन की श्मशान भूमि बाबुल के कांटों से घिरी, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता व विकास कार्यों की उठाई मांग

सीसी रोड, टीन शेड व ट्यूबवेल व्यवस्था की जरूरत; अस्थायी सफाई हेतु जेसीबी से हटाई गई झाड़ियां, स्थायी समाधान की मांग तेज 

न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली जिला क्षेत्र मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक के ग्राम जाडन स्थित सर्व समाज श्मशान भूमि में लम्बे समय से फैली बाबुल के कांटों व झाड़ियों की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की है। ग्रामीण खीवाराम चौधरी, हनुमानदास वैष्णव व खीमपूरी गोस्वामी ने बताया कि वर्षों से श्मशान भूमि कांटेदार झाड़ियों से घिरी पड़ी है, जिसके कारण अंतिम संस्कार हेतु आने वाले परिजनों व शोकाकुल परिवारों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी कई बार विभिन्न समाधान शिविरों में दी गई, लेकिन केवल आश्वासन मिला, धरातल पर ठोस कार्य नहीं हुआ। इसी क्रम में ग्रामीणों ने श्मशान भूमि तक मुख्य मार्ग से सीसी रोड निर्माण, परिसर में टीन शेड, पानी की उपलब्धता हेतु ट्यूबवेल और स्वच्छता व्यवस्था हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन व जन प्रतिनिधियों से की है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाती हैं तो वे सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर परिसर को हरा-भरा बनाने में योगदान देंगे, जिससे श्मशान भूमि श्रद्धा, सम्मान और शांति का स्थल बन सके। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हाल ही में जेसीबी के माध्यम से अस्थायी रूप से झाड़ियां हटाकर रास्ता साफ किया गया, जिसके दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा मोक्ष प्राप्ति का अंतिम स्थान यदि स्वच्छ और व्यवस्थित नहीं होगा, तो यह हमारी संस्कृति पर प्रश्नचिह्न जैसा है।ग्रामीणों ने आशा जताई कि जल्द ही प्रशासन, जनप्रतिनिधि व संबंधित विभाग इस जनहित कार्य को प्राथमिकता देते हुए स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाएंगे, जिससे श्मशान भूमि सम्मान, स्वच्छता और धार्मिक गरिमा का प्रतीक बन सके

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...