⚡ ब्रेकिंग News

सोरसन और अन्ता स्पोर्ट्स ने जीते सेमीफाइनल मैच,आज होगा फाइनल महा मुकाबला

 संवाददाता - चंद्रप्रकाश सुमन

सीसावली(बारा):सीसवाली में  ऐतिहासिक महासतीयो के मैदान में चल रही 21वी चैम्पियन क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता मैं आज  दोनों सेमीफाइनल खेले गए| मैच से पूर्व खिलाड़ियों से प्रतियोगिता प्रभारी राधेश्याम नागर व जनरल रेफरी अब्दुल सलाम ने इस मैच के सम्मानित अतिथि  के रूप मे   उप जिला कलेक्टर सौरभ भांबू,  फिरोज खान जिला अध्यक्ष IFWJ राजेंद्र  गुर्जर, उत्तम मीणा, दिनेश नागर, लेखराज नागर (राधे राधे) कुसुम मीना, दीपक सोनी, मनीष सोनी, सियाराम मीणा और आरिफ (नसीब) के साथ प्रतियोगिता अध्यक्ष अशोक मीणा व भामाशाह राजेन्द्र कलवार ने  परिचय प्राप्त कराया। 

प्रतियोगिता मीडिया प्रभारी पवन शर्मा के अनुसार आज का पहला सेमी फाइनल मैच अजहर 11 केवल नगर कोटा और सोरसन के मध्य खेला गया जिसमें सोरसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करने उतरी अजहर 11 केवल नगर कोटा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में वाशिफ़ के शानदार 50 रन की मदद से 133 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी अजहर 11 अमरपुरा की टीम ने सांवर जाट और अनिल मीणा के ताबड़तोड़ अर्धशतकों की मदद से मात्र 10 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश  किया। मैन ऑफ़ द मैच अनिल मीणा रहे जिन्होंने 6 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए और दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। दूसरा क्वार्टर फाइनल जावेद डायमंड मोडक और अंता स्पोर्ट के मध्य हुआ जिसमें जावेद डायमंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन अंता सपोर्ट की घातक गेंदबाजी के सामने वह मात्र 10 ओवर में 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंता स्पोर्ट की टीम ने मात्र 7 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया मैन ऑफ द मैच अजय सुंडा रहे। जिन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए और नाबाद 17 रन बनाए और अंता स्पोर्ट्स  ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। आज 31 दिसंबर को दो पर 12:00 बजे फाइनल मैच अंत स्पोर्ट्स और सोरसन के मध्य खेला जाएगा। 

आज के सभी मैचों में एम्पायर निर्णय में महेन्द्र प्रताप नागर PET, युसूफ खान PET,अशोक शर्मा PET, मुकेश मीणा PET,मुकेश गोचर,गिरिराज मीणाPET,मनोज रावल PET,निरंजन मीणा ,दिनेश मीणा, मोनू मोरवाल रहे।साथ ही कॉमेंट्री व स्कोरर पेनल में जगदीश मीणा,प्रदीप मीणा,इनायत हुसैन,फैजल मंसूरी,लोकेश गोचर,चंद्रप्रकाश सुमन, विकास कश्यप रहे।सभी मैचों का सीधा लाईव प्रसारण सूफ़ी की कलम से यू ट्यूब चैनल पर दिखाया जा रहा है जिसमें लाइव स्कोर की भूमिका विजय रेनवाल निभा रहे हैं।प्रतियोगिता के सदस्यों में धर्मराज मीणा, सुरेश सुमन, सलीम साउंड,पानाचंद सेन,माणक चंद मीणा,रामचरण मीणा,कालू उठान,रफीक भाटी, सत्येंद्र मीणा,बबलू शोयब, वसीम, अल्फेज मंसूरी,मयंक मीणा,ऋतिक गोया,महेन्द्र गोया,गोलू राठौर, आदि रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...