रिपोर्टर ब्रजराज मीणा आडागेला

कोटा, 30 दिसंबर: राजस्थान में नर्सिंग भर्ती को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति ने खून से लिखे पत्र भेजकर सरकार को आगामी नर्सिंग ऑफिसर (12 हजार पद) और ANM (5 हजार पद) की भर्ती मैरिट प्लस बोनस अंकों (10, 20, 30) के आधार पर जारी करने की मांग की है। संविदा नर्सेज का आक्रोश चरम पर है, जो वर्षों से NHM व अन्य योजनाओं में अल्प मानदेय पर कार्यरत हैं।संघर्ष समिति ने स्वास्थ्य विभाग को ज्ञापन सौंपते हुए ठेका प्रथा पर सवाल उठाए। आरोप लगाया कि संविदा नर्सेज का शोषण हो रहा है और उन्हें नियमित रोजगार का हक है। 2018 व 2023 की तर्ज पर नई भर्ती विज्ञप्ति जारी करने का अल्टीमेटम दिया गया है।समिति के पदाधिकारी ने कहा, "संविदा नर्सें बिना उचित वेतन के सेवा दे रही हैं। मैरिट-बोनस से भर्ती ही न्याय का रास्ता है। सरकार चुप्पी तोड़े, वरना आंदोलन और तेज होगा।" नर्सेज समुदाय ने स्थायी भर्ती की अपील की है, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में शोषण रुके।.png)





Post a Comment