न्यू राजस्थान धरा न्यूज कैलाश फुलवारी ब्यावर। समाज और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सशक्त बनाने में जुटे पत्रकारों के योगदान को सम्मानित करने की कड़ी में ब्यावर में एक प्रेरणादायक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर न्यू राजस्थान धरा न्यूज के उपसंपादक एवं राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के अजमेर संभाग अध्यक्ष कमल साहू को उनके उल्लेखनीय पत्रकारिता कार्यों एवं संगठनात्मक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में भाजपा नेता इंद्र सिंह बागावास, ब्यावर सिटी थाना अधिकारी आशुतोष पांडे एवं जीव दया संघ के अध्यक्ष लालचंद सांखला ने संयुक्त रूप से कमल साहू को सम्मान प्रदान किया।अतिथियों ने साहू की निष्पक्ष, निर्भीक एवं जनहितकारी पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि उनका कार्य समाज को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।सम्मानित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में जिम्मेदार पत्रकारिता लोकतंत्र की रीढ़ है और कमल साहू जैसे पत्रकार इस दायित्व को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। उन्होंने साहू के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा जताई कि वे आगे भी समाज और संगठन के हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे।कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें उपस्थित जनों ने तालियों के साथ सम्मानित पत्रकार का उत्साहवर्धन किया। यह आयोजन पत्रकारिता जगत के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और समाज में सकारात्मक संदेश देने में सफल रहा।
ब्यावर में पत्रकारिता के समर्पण को मिला सम्मान, कमल साहू हुए अलंकृत
न्यू राजस्थान धरा न्यूज
0
.png)

Post a Comment