⚡ ब्रेकिंग News

मकर संक्रांति पर AVVNL की अनूठी पहल, पतंगबाजी को लेकर जारी की विशेष सुरक्षा अपील



केकड़ी (अजमेर)।

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जहां पूरा शहर और ग्रामीण क्षेत्र रंग-बिरंगी पतंगों से सराबोर नजर आ रहा है, वहीं अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) केकड़ी ने आमजन से सुरक्षित पतंगबाजी को लेकर विशेष अपील जारी की है। निगम ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि थोड़ी सी लापरवाही गंभीर हादसों का कारण बन सकती है।

AVVNL के सहायक अभियंता मुकेश मीणा, कनिष्ठ अभियंता दीपाराम बलाई एवं सुरेश खींची के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी अपील में शहरी एवं ग्रामीण नागरिकों, किसानों, माताओं-बहनों एवं युवाओं से आग्रह किया गया है कि वे किलर मांझा, चाइनीज मांझा, धातुयुक्त या गीले मांझे का उपयोग बिल्कुल न करें। ऐसे मांझे बिजली की लाइनों के संपर्क में आते ही करंट फैलाकर जानलेवा साबित हो सकते हैं।

निगम ने चेताया है कि यदि पतंग या धागा बिजली की लाइन, खंभे या ट्रांसफार्मर में फंस जाए तो खुद उसे छुड़ाने का प्रयास न करें, बल्कि तुरंत नजदीकी AVVNL कर्मचारी को सूचना दें या 24×7 हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6565 पर संपर्क करें।

इसके साथ ही निगम ने अपील की है कि पतंग उड़ाते समय ओवरहेड बिजली लाइनों से कम से कम 50 मीटर की दूरी बनाए रखें। ऊँची इमारतों, पेड़ों या तारों के नीचे पतंग उड़ाने से बचें। छोटे बच्चों को अकेले पतंग न उड़ाने दें और उन्हें बिजली के खतरों के प्रति जागरूक करें।

AVVNL ने विशेष रूप से रात में पतंग उड़ाने पर रोक, बिजली गुल होने या स्पार्क दिखने की स्थिति में तुरंत सूचना देने की भी सलाह दी है।

निगम अधिकारियों ने कहा कि –

“थोड़ी सी सावधानी से मकर संक्रांति का यह पर्व पूरी तरह दुर्घटनामुक्त बनाया जा सकता है। आपकी सजगता आपके परिवार, पड़ोस और पूरे गांव की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।”

अंत में निगम ने सभी नागरिकों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए संदेश दिया –

“पतंग उड़ाइए, खुशियाँ मनाइए, लेकिन बिजली से दूर रहिए – जीवन को प्राथमिकता दीजिए।”

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...