न्यू राजस्थान धरा न्यूज कैलाश माली केकड़ी शहर के पुराना कोटा रोड स्थित एक गैराज से चोरी हुई बोलेरो कार को पुलिस थाना केकड़ी शहर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में बरामद कर लिया। पुलिस का पीछा करने पर अज्ञात चोर वाहन को रूपारेल के जंगल (जिला चित्तौड़गढ़) में छोड़कर फरार हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 06 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने बालाजी मोटर्स गैराज के ताले तोड़कर सर्विस के लिए खड़ी महिन्द्रा बोलेरो (RJ26 UA 4264) चोरी कर ली। इस संबंध में प्रार्थी रमेशचंद माली द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, जिस पर प्रकरण संख्या 13/2026 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया।पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (आईपीएस) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी राजेश कुमार मील एवं वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की गई पुलिस ने चोरी हुई बोलेरो को डिटेन कर लिया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम कुसुमलता मीणा — थानाधिकारी, पुलिस थाना केकड़ी शहर वीरेंद्र सिंह सहायक उप निरीक्षक पुखराज पवन का सहयोग रहा
केकड़ी शहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी हुई बोलेरो 24 घंटे में बरामद
न्यू राजस्थान धरा न्यूज
0
.png)

Post a Comment