⚡ ब्रेकिंग News

केकड़ी में दिनदहाड़े फायरिंग की सनसनीखेज वारदात, 2 अभियुक्त गिरफ्तार, एक किशोर निरुद्ध

न्यू राजस्थान धरा न्यूज कैलाश माली केकड़ी (अजमेर)। कस्बा केकड़ी के अजमेरी गेट क्षेत्र में दिनदहाड़े पिस्टल से फायरिंग कर व्यापारी पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक विधि के विरुद्ध संघर्षरत किशोर को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय कारतूस, स्कॉर्पियो कार एवं लोहे का सरिया भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, दिनांक 07 जनवरी 2026 को एक स्कॉर्पियो कार में सवार तीन व्यक्ति केकड़ी के अजमेरी गेट पहुंचे और वहां दुकान पर बैठे व्यापारी महेन्द्र साहू पर जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायरिंग कर दी। फायरिंग में महेन्द्र साहू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर में भर्ती कराया गया है।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (आईपीएस) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी राजेश कुमार मील एवं वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी कुसुमलता (पु.नि.) के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस थाना केकड़ी शहर एवं बोराड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही समय में आरोपियों को डिटेन कर लिया। गहन अनुसंधान के बाद अजय साहू रोहित यादव को गिरफ्तार किया गया तथा एक किशोर को निरुद्ध किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अजय साहू एवं पीड़ित महेन्द्र साहू के परिवार के बीच रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था, इसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया।फिलहाल दोनों अभियुक्तों से हथियारों की खरीद-फरोख्त एवं अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपियों का रिमांड प्राप्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण अजय साहू पुत्र ओमप्रकाश साहू, जाति तेली, उम्र 26 वर्ष, निवासी राजपुरा रोड, केकड़ी, थाना केकड़ी शहर, जिला अजमेर।रोहित यादव पुत्र जयराज यादव, जाति यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी सकतपुरा पहाड़िया, थाना रेनवाल मांझी, जिला जयपुर ग्रामीण।कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम (सराहनीय भूमिका) पु.नि. कुसुमलता – थानाधिकारी, केकड़ी शहरपु.नि. सूर्यभान सिंह – थानाधिकारी, बोराड़ाउ.नि. बनवारी लाल – केकड़ी शहरस.उ.नि. रामाकिशन – बोराड़ाहैड कांस्टेबल मदन लाल कांस्टेबल तेजमल कांस्टेबल पुखराज कांस्टेबल विनोद कुमार का सहयोग रहा



Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...