राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान आयोजित
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा अभियान के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अभियान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अलीगढ़ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल अजीत यादव के निर्देशानुसार अलीगढ़ हाईवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी इटावा सत्येंद्र माथुर रहे। कार्यक्रम में पुलिस स्टेशन मलावन के थानाध्यक्ष आर. के. सिंह, अलीगढ़ हाईवे प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील राय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आईटी मैनेजर विनोद सोलंकी सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अभियान के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, गति सीमा के पालन तथा सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर वाहन चालकों एवं यात्रियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर यात्रियों को पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया। साथ ही रात एवं कोहरे के समय सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से जरूरतमंद दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट भी वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि सत्येंद्र माथुर ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का ईमानदारी से पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास लगातार जारी रहेंगे, क्योंकि सुरक्षा सबकी साझा जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से राजस्थान सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा अवॉर्ड से सम्मानित वरिष्ठ सीएसआर एवं सुरक्षा मैनेजर फिरोज़ खान ने आमजन से अपील की कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करना चाहिए। उन्होंने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने हेतु चाबी न देने, शीत ऋतु में कम दृश्यता के कारण अतिरिक्त सतर्कता बरतने तथा वाहनों के पीछे रेडियम स्टिकर लगाने की सलाह दी, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सके।
इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी कैलाश शर्मा, मेंटेनेंस मैनेजर हरीश सिंह, मृत्युंजय कुमार चौबे, सुरेश त्रिवेदी सहित हाईवे कर्मचारी एवं रूट पेट्रोलिंग टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।
.png)
Post a Comment