पाली में 12 जनवरी 2025 को 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत जोधपुर-पाली एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड एवं आरटीओ विभाग, पाली के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जिलेभर में विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस क्रम में वंदे मातरम् उच्च माध्यमिक विद्यालय, पाली में विद्यार्थियों के लिए विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में यातायात नियमों की जानकारी, सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण, सड़क संकेतों का महत्व, पैदल यात्रियों की सुरक्षा, गुड समैरिटन कानून तथा आपातकालीन स्थिति में CPR (कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन) का जीवंत प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए CPR की प्रक्रिया को समझा और जीवन-रक्षा के इस महत्वपूर्ण कौशल के प्रति जागरूक हुए। इसी दिन गजाणगढ़ टोल प्लाजा (TP-2) पर वाहन चालकों के लिए डिफेंसिव ड्राइविंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान रात्रि में दृश्यता बढ़ाने के उद्देश्य से वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेपिंग की गई तथा सुरक्षित एवं जिम्मेदार वाहन संचालन के प्रति चालकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जोधपुर-पाली एक्सप्रेसवे प्रा. लि. के HSES मैनेजर ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सतर्कता, अनुशासन और यातायात नियमों का पालन ही दुर्घटनाओं से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने तेज गति, मोबाइल फोन के उपयोग और नियमों की अनदेखी को सड़क हादसों के प्रमुख कारण बताते हुए स्वर्णिम समय (Golden Hour) के महत्व एवं CPR सीखने की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं आरटीओ विभाग, पाली के अधिकारियों ने यातायात नियमों के पालन को सड़क सुरक्षा की आधारशिला बताया। उन्होंने ओवरस्पीडिंग, खतरनाक ओवरटेकिंग, हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनने से होने वाले जोखिमों, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के दुष्परिणामों तथा गुड समैरिटन कानून के अंतर्गत दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने वालों को मिलने वाले कानूनी संरक्षण की जानकारी दी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों, वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को सुरक्षित सड़क व्यवहार अपनाने और जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का सशक्त संदेश दिया गया।
.png)
Post a Comment