⚡ ब्रेकिंग News

मतदाता जागरूकता की मिसाल बने बीएलओ निर्मलराम* *ग्राम पंचायत सांपा में भाग संख्या 16 के अंतर्गत रि-वेरिफिकेशन कार्य को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से दे रहे अंजाम

(न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली) पाली जिला क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांपा में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का सराहनीय कार्य बीएलओ निर्मलराम द्वारा किया जा रहा है। भाग संख्या 16 में चल रहे मतदाता नामांकन प्रपत्र रि-वेरिफिकेशन कार्य में उन्होंने अनुकरणीय ईमानदारी, संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है कि कोई भी पात्र मतदाता नामांकन से वंचित न रह जाए। बीएलओ निर्मलराम घर-घर जाकर मतदाता सूचियों का गहन सत्यापन कर रहे हैं। वे न केवल पुराने नामों की जांच कर रहे हैं, बल्कि नए पात्र मतदाताओं को सूची में जोड़ने, मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं के नामों को नियम अनुसार संशोधित करने का कार्य भी पूरी पारदर्शिता के साथ कर रहे हैं। उनके प्रयासों से ग्रामीणों में मतदाता अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ी है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। निर्मलराम ने बताया कि “लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। मेरा प्रयास है कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं और हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।”
उनका यह कथन उनकी कार्यशैली और सेवा-भावना को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि बीएलओ निर्मलराम अत्यंत सरल, सहयोगी और जिम्मेदार अधिकारी हैं। वे प्रत्येक व्यक्ति को नामांकन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देकर आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी मार्गदर्शन कर रहे हैं, जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। ग्राम पंचायत सांपा में बीएलओ निर्मलराम द्वारा किया जा रहा यह कार्य न केवल प्रशासनिक कर्तव्य का निर्वहन है, बल्कि लोकतंत्र के प्रति सच्ची सेवा और समर्पण की प्रेरणादायक मिसाल भी है। ऐसे कर्मठ अधिकारी वास्तव में लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ होते हैं, जिनके प्रयासों से निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...