न्यू राजस्थान धरा न्यूज जाकिर हुसैन सावर पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (आईपीएस) के निर्देशानुसार जिले में अपराधों पर नियंत्रण के तहत सावर थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण व धमकी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी एवं वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थाना सावर के थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रकरण संख्या 216/2025 में कार्यवाही करते हुए अभियुक्त दीपक कुमार रेगर उर्फ मनराज रेगर को गिरफ्तार किया पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 नवंबर 2025 की रात उसकी नाबालिग पुत्री दुकान से बाहर गई थी, जो कुछ समय तक वापस नहीं लौटी। बाद में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति बालिका को दुकान के सामने उतारकर चला गया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि अभियुक्त उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर गणेश बाग क्षेत्र में ले गया और परिवार को घटना बताने पर जान से मारने की धमकी दी इस पर पुलिस थाना सावर में धारा 137(2), 127(2), 75(2) भारतीय न्याय संहिता, 11/12 पोक्सो एक्ट एवं 84 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तलाश कर एक माह से फरार चल रहे अभियुक्त को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से मामले में आगे अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी के साथ कांस्टेबल शिवप्रकाश एवं मुकेश कुमार शामिल रहे।
नाबालिग पीड़िता के अपहरण, दुष्कर्म की मंशा व जान से मारने की धमकी का सनसनीखेज मामला उजागर एक माह से फरार अभियुक्त को सावर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
न्यू राजस्थान धरा न्यूज
0
Tags
केकड़ी सावर
.png)

Post a Comment