पुलिस थाना सरवाड की कार्यवाही-अवैध हथियार मामले में फरार अभियुक्त खुशीराम गिरफ्तार
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
(पंकज बाफना) सरवाड।
पुलिस थाना सरवाड ने अवैध हथियार सप्लाई के मामले में फरार अभियुक्त खुशीराम को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा आईपीएस के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन तथा थानाधिकारी रामपाल शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने था सरवाड के प्रकरण संख्या 323/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में फरार अभियुक्त को प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर गिरफ्तार किया। इससे पूर्व इसी प्रकरण में आरोपी निशार खान को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी फतेहगढ़ रोड नोबल स्कूल के पास कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में भी वांछित रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तः- खुशीराम जाट पुत्र हरिराम जाट, उम्र 27 वर्ष, निवासी कचनारिया, थाना दूदू, जिला जयपुर।
पुलिस टीमः रामपाल शर्मा (थानाधिकारी), शिवचरण सउनि., मुकेश यादव सउनि.कमलेश कांस्टेबल, जितेन्द्र कांस्टेबल
Post a Comment