Homeपाली *पाली–ब्यावर–पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे 162 पर बड़ा हादसा, नई बाइक का टायर फटने से युवक गंभीर घायल* न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली December 17, 2025 0 *न्यू राजस्थान धरा न्यूज* संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली पाली–ब्यावर–पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे 162 पर इंद्रा नगर के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पाली से सोजत की ओर जा रहा एक मोटरसाइकिल सवार अचानक हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार नई मोटरसाइकिल की पीछे वाली व्हील में अचानक क्रैक आ गया, जिससे टायर की हवा निकल गई और बाइक अनियंत्रित हो गई। अनबैलेंस होने के कारण बाइक हाईवे से नीचे उतर गई, जहां नीचे पड़े पत्थरों से टकराने पर बाइक सवार सिर के बल गिर पड़ा। हादसे में युवक के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना होते ही मौके पर मौजूद राहगीरों में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए गौ सेवा समिति अध्यक्ष जाडन सुरेंद्र सिंह ने नजदीकी टोल प्लाजा पर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायल युवक को उपचार के लिए पाली के राजकीय बांगड़ अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स बताई जा रही है, जिसे 9 दिसंबर को ही खरीदा गया था। बाइक के ऑनर का नाम लीला देवी पत्नी किशनाराम निवासी निमली, मांडा तहसील मारवाड़ जंक्शन बताया गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और नई वाहनों की गुणवत्ता को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। You Might Like View all
Post a Comment