प्रबोधकों की मांगों को लेकर सीएम के समक्ष करूंगा वकालत : पटेल -प्रबोधक संघ का प्रांतीय सम्मेलन रखी पुरानी सेवा गणना की पुरजोर मांग
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
(पंकज बाफना)जोधपुर।
अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला शाखा जोधपुर व फलोदी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन शुक्रवार को क्षेत्र के बनाड़ कस्बे के हनुमान वाटिका में राज्य के विधि, न्याय व कानून मंत्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ प्रबोधक देवीलाल चौधरी के संयोजन व कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संरक्षक महेंद्रसिंह चौधरी की अध्यक्षता में शुरू हुआ। जिसमें पूरे प्रदेश भर के सैकड़ों प्रबोधकों ने भाग लेकर शिक्षण व्यवस्था में सुधार के बेहतरीन सुझाव रखने के साथ ही प्रबोधकों की पुरानी सेवा की गणना की मांग भी पुरजोर तरीके से उठाई और इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भेजा गया। वहीं मंत्री पटेल ने भी प्रबोधकों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष पुरजोर पर भी करने का भरोसा दिया। प्रबोधक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़ ने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में की शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने को लेकर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। बाद में उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित प्रबोधकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में शिक्षा का स्तर सुधारने एवं गांव-गांव व ढाणी-ढाणी तक शिक्षा की अलख जगाने में प्रबोधकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है और विकट परिस्थितियों में भी इन्होंने प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए काम किया है। उन्होंने प्रबोधकों की सभी मांगों को जायज बताते हुए इन्हें मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर पूरा करवाने के लिए अपनी ओर से पुरजोर मेहनत करने और सरकार व कैबिनेट में इन मांगों के लिए पूरी वकालत व पैरवी करने का भी भरोसा दिया। इसके अलावा प्रबोधकों की पुरानी सेवा की गणना करने, वंचित पैरा टीचर्स व शिक्षाकर्मियों को भी स्थाई करने एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगतियों को दूर करने सहित विभिन्न लंबित मांगों के लिए संघ के प्रतिनिधिमंडल को जयपुर आने का भी न्यौता दिया। प्रबोधक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरलालसिंह डूकिया ने प्रबोधकों की प्रमुख मांगों से अवगत कराया। इस दौरान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामजीवण चौधरी, जिलाध्यक्ष सोहन चौधरी, दयाल चौधरी, महामंत्री विकास शर्मा, गोपाल लाल धाकड़ जगलाल शर्मा बजरंग लाल धाकड़ बजरंग लाल धाकड़ प्रहलाद धाकड़ हजारीलाल बेरवा गोपाल लाल गुर्जर सरवन लाल कुमावत बन्ना लाल बलाई मंजू सेन भंवरलाल जाट हीरालाल कुमावत गोपाल लाल शर्मा लाड देवी खाती मोहन लाल ऐचरा, करणवीर सिंह, मोहम्मद युसूफ नक़वी, महेश शर्मा, जुगल किशोर धाभाई, महेंदर नुनिया, राजाराम जांगिड़, नूतन तिवाड़ी, सुल्तान, बलराम गोदारा,गोपाल सिंह रुलानिया, शम्भू दयाल शर्मा, सोहन काठात, ममता शर्मा, पुष्पा शर्मा, भावना धाकड़, इंद्रा चौधरी, समेत सभी जिलों से आए हुए हजारों प्रबोधक मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में प्रदेश के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही वाजिब मांगों को लेकर हर स्तर पर संघर्ष करने का भी संकल्प किया। कार्यक्रम के अंत में सह संयोजक चौथाराम तांडी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Post a Comment