⚡ ब्रेकिंग News

कुशायता में श्मशान भूमि के रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर उबाल, ग्रामीणों ने सावर विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  रमेश पाराशर सावर। 18 दिसंबर 2025

सावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुशायता में श्मशान भूमि तक जाने वाले रास्ते पर हुए अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश अब खुलकर सामने आ गया है। गुरुवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पंचायत समिति सावर के विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अतिक्रमण हटाने, श्मशान भूमि की नाप करवाने तथा सड़क निर्माण कार्य सही व निर्धारित मार्ग पर करवाने की पुरज़ोर मांग की ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि श्मशान भूमि तक पहुंचने वाला मूल सार्वजनिक रास्ता कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाए बिना ही सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो भविष्य में गंभीर विवाद का कारण बन सकता है और आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।ग्रामीणों का कहना है कि श्मशान भूमि सार्वजनिक उपयोग की भूमि है और उससे जुड़ा रास्ता धार्मिक, सामाजिक और मानवीय दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि सड़क गलत दिशा में बनाई गई तो अंतिम संस्कार सहित अन्य आवश्यक कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी। इस संबंध में पूर्व में भी ग्राम पंचायत को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।ग्रामीणों ने मांग की कि राजस्व विभाग से श्मशान भूमि की तत्काल नाप करवाई जाए, अतिक्रमण को हटाकर सड़क का निर्माण मूल एवं सही रास्ते पर ही कराया जाए। साथ ही, जांच पूर्ण होने तक वर्तमान में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को तुरंत प्रभाव से रोकने की भी मांग की गई।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया और सड़क को गलत स्थान पर बनाया गया, तो किसी भी अप्रिय स्थिति की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान रामेश्वर, धर्मराज, सुरेश सुथार, प्रमेश्वर जाट, दिनेश, भंवर, भागचंद सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...