ज्योतिष शास्त्र में साल 2026 को अत्यंत ही महत्वपूर्ण वर्ष माना जा रहा है। अंक ज्योतिष के अनुसार, 2026 सूर्य का साल होगा। आपको बता दें कि हर नया साल किसी न किसी ग्रह से संबंधित होता है। कौनसा साल किस ग्रह का होगा यह अंक योग के जरिए निकाला जाता है। जैसे साल 2026 का अंक योग निकाले तो 2 + 0 + 2 + 6 = 10 फिर 1 + 0 = 1। अंक ज्योतिष में अंक 1 के स्वामी सूर्य माने जाते हैं। हिंदू धर्म में सूर्य ग्रह को मान-सम्मान, नेतृत्व, आत्मविश्वास, ऊर्जा और नई शुरुआत का कारक ग्रह माना जाता है। ऐसे में साल 2026 में इन क्षेत्र में कई बड़े प्रभाव देखने के मिलेगा। मूलांक 1 वालों को साल 2026 में अपार सफलता, तरक्की और मान-सम्मान में वृद्धि मिलने के योग हैं।
सरकार ,सरकारी अधिकारी ,प्रशासन,पितृ ये सब सूर्य गृह के अंतर्गत आते है अतः इन सब से अनबन नहीं करनी और पितृ मोक्ष के उपाय जैसे भागवत ,तर्पण, ओर पिंड दान करने से अत्यधिक लाभ संभव ।
नया वर्ष 2026 सूर्य का साल रहने वाला है और न्यूमैरोलॉजी में सूर्य का मूलांक 1 होता है. जिन लोगों का मूलांक 1 है, साल 2026 उनके लिए विशेष फलदायी माना जा रहा है. इस मूलांक के लोगों को 2026 में पूरे साल खूब लाभ मिलने वाला है
इन तारीखों पर जन्मे लोगों का है मूलांक 1
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उन सभी जातकों का मूलांक 1 माना जाता है. इस मूलांक के लोगों में गजब की लीडरशिप क्वालिटी होती है और ये लाख कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी तरक्की का रास्ता खोज ही लेते हैं.
सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय
रोजाना स्नान के बाद उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करें।
तांबे के लोटे से ही सूर्य देव को अर्घ्य दें। जल वाले लोटे में लाल फूल, रोली और अक्षत मिलाएं।
रविवार के दिन गुड़, गेहूं, अन्न और धन का दान करें।
जल चढ़ाते समय 'ॐ सूर्याय नमः' या 'ॐ घृणि सूर्याय नमः' मंत्र का जाप करें।
पूर्व दिशा की ओर मुख करके सूर्य देव को जल चढ़ाएं।
पितरों के निमित्त दान पुण्य और उनके मोक्ष के उपाय करे ।
.png)

Post a Comment