केकड़ी बघेरा रोड–अजमेर बाईपास पर बड़ा हादसा टला, खाद्य सामग्री से भरा डंपर पलटा
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
रामप्रसाद कुमावत केकड़ी
बघेरा रोड स्थित अजमेर बाईपास पर शुक्रवार को खाद्य सामग्री से भरा एक बड़ा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर मोड़ (घुमाव) के पास बीचों-बीच बड़े-बड़े खड़े/अवरोध मौजूद थे, जिससे डंपर चालक संतुलन नहीं बना पाया और वाहन पलट गया। डंपर के पलटते ही उसमें भरी खाद्य सामग्री सड़क पर बिखर गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई अन्य वाहन चपेट में नहीं आया और कोई जनहानि नहीं हुई।
Post a Comment