भजन संध्या और महाप्रसादी में उमड़ा भक्तों का सैलाब
रिपोर्ट : सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़
तखतगढ़। कस्बे के पादरली रोड स्थित ममलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में शिवपुरी महाराज की 28वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दिनभर धार्मिक अनुष्ठान, भजन संध्या एवं महाप्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अपनी आस्था व्यक्त की।
शनिवार रात्रि हुई भव्य भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायकों ने भक्ति रस से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं। शिव भजनों से संपूर्ण वातावरण शिवमय हो गया और देर रात तक श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमते नजर आए। रविवार सुबह शिवपुरी महाराज की समाधि पर पूजा-अर्चना व भोग अर्पण किया गया। इसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें नगरवासियों, ग्रामीणों, साधु-संत समाज एवं दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। आयोजन के दौरान मंदिर परिसर को फूलों, विद्युत सजावट और रंग-बिरंगी रोशनी से आकर्षक रूप में सजाया गया, जिससे मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम में उप तहसीलदार जितेंद्र बबेरवाल, पार्षद सुरेश कुमार सुथार, पूर्व पार्षद शेषमल कुमावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं ने समाधि के दर्शन कर परिवार की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की। पूरे आयोजन में भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक समरसता का प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला। मंदिर समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों, श्रद्धालुओं एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
.png)
Post a Comment