⚡ ब्रेकिंग News

कालेड़ा कंवरजी में खुला 5 लाख का ओपन जिमः राज्य वित्त आयोग की राशि से बना, ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

 न्यू राजस्थान धरा न्यूज जाकिर हुसैन ब्यूरो चीफ पत्रकार सावर 

कालेड़ा कंवरजी ग्राम पंचायत में सार्वजनिक ओपन जिम का निर्माण कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया। यह जिम शनिवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। अब कालेड़ा कंवरजी के महिला-पुरुषों और युवक-युवतियों को बड़े शहरों की तर्ज पर अपने ही गांव में निशुल्क व्यायाम करने की सुविधा मिलेगी। ग्राम पंचायत कालेड़ा कंवरजी के सरपंच अर्पित जोशी ने बताया कि गांव के युवा प्रतिदिन जिम और व्यायाम के लिए आसपास के शहरों में जाते थे। ग्रामीण युवाओं की इस मांग को देखते हुए अजमेर जिला परिषद की आम सभा में कालेड़ा कंवरजी में ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। अजमेर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने राज्य वित्त आयोग के मद से पांच लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी। शुक्रवार को ओपन जिम का काम पूरा होने के बाद, संबंधित ठेकेदार ने इसे ग्राम पंचायत को सौंप दिया। सरपंच अर्पित जोशी ने यह भी बताया कि छोटे बच्चों के खेलने और मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं। यह ओपन जिम कालेड़ा कंवरजी में बनास नदी और तालाब किनारे स्थित छप्पन बाबा के प्राचीन मंदिर के पास एक प्राकृतिक स्थान पर बनाया गया है। जिम और मंदिर तक पहुंचने के लिए तालाब की पाल पर बनी सड़क का उपयोग किया जा सकता है, जो दोनों ओर पानी से घिरी हुई है। ओपन जिम और छप्पन बाबा का प्राचीन मंदिर स्थल बीसलपुर बांध के जल भराव से घिरा एक रमणीय स्थान है। यहां व्यायाम के दौरान ग्रामीणों को ताजी हवा, बांध के पानी में जल-क्रीड़ा करते जलीय पक्षियों को निहारने और तनाव से मुक्ति का अनुभव मिलेगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...