⚡ ब्रेकिंग News

सावर में भव्य 9 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन, रामजी के आदर्शों से हुआ नगरवासियों का मनमोहक परिचय

 सावर। रमेश पाराशर।

नगर परिषद सावर में श्री रामायण प्रचारक मंडल काशी द्वारा भव्य 9 दिवसीय रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन केकड़ी गेट, अखाड़ा बाला जी में किया गया, जिसका उद्देश्य भगवान श्री राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना और हिंदू संस्कृति की मंचीय कलाओं को जीवित रखना है।पंडित सुरेश कुमार ने बताया कि रामलीला केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और संस्कारों का संगम है। उनका कहना था कि इस मंच की कला कभी लुप्त होती जा रही थी, लेकिन उनके प्रयास से इसे पुनर्जीवित किया जा रहा है। रामलीला में असुरों के अत्याचार और देवताओं के निवेदन पर भगवान श्री राम का जन्म अयोध्या नरेश महाराज दशरथ के घर मनुष्य रूप में दर्शाया गया। पांडाल में जैसे ही भगवान का जन्म हुआ, जयकारों की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा। माताओं और बच्चों सहित नगरवासियों ने रामजी के चरित्रों का दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पांडाल में आगमन किया। सभी ने प्रभु श्री राम के आदर्शों के अनुरूप जीवन जीने की कामना की।इस अवसर पर माताओं ने प्रार्थना की – “हर बेटी यहां सीता हो और हर बच्चा बच्चा राम।” नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक जय श्री राम का उद्घोष किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...