तहसील कार्यालय केकड़ी में शिकायत/सुझाव पेटिका का शुभारंभ
न्यू राजस्थान धरा न्यूज0
कैलाश माली केकड़ी दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को तहसीलदार केकड़ी बंटी राजपूत द्वारा किसान दिवस पर तहसील कार्यालय में शिकायत/सुझाव पेटीका का शुभारंभ किया गया। तहसीलदार बंदी राजपूत द्वारा आमजन से अपील की गई की प्रतिदिन कार्यालय समय में कोई भी आमजन अपनी समस्या के संबंध में शिकायत या सुझाव प्रेषित कर सकता है जिसका तहसीलदार द्वारा स्वयं शिकायतों का संज्ञान लिया जाकर प्राप्त जन समस्याओं का निस्तारण एवं दिए गए सुझावों पर अमल किया जाएगा। शिकायतकर्ता की जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा
Post a Comment