⚡ ब्रेकिंग News

टोडारायसिंह में आयुष मिशन , आयुर्वेद विभाग का निःशुल्क‌ अंतरंग क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर,जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने किया योग -प्राणायाम


 उमाशंकर शर्मा टोडारायसिंह। 

कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में चल रहे आयुर्वेद विभाग एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन व जिला प्रशासन टोंक के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद अन्तरंग अर्श एवं भगन्दर क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर प्रात:6 से प्रात: 7 बजे तक योगाभ्यास भी किया जा रहा है। सोमवार सुबह केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने भी योगाभ्यास किया। मंत्री कन्हैयालाल ने वार्ड में जाकर मस्सा पाईल्स  आपरेशन के मरीजों से मूलाकात की। 


इस दौरान पूर्व पार्षद मुकेश जैन, घनश्याम विजयवर्गीय, सुरज्ञानी बाकलीवाल, रामचरण विजयवर्गीय, जगदीश प्रसाद माहेश्वरी, धर्मचंद जैन, पदमचंद जैन, सेवा भारती समिति अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय, नीरज शर्मा, नवल कनोई आदि उपस्थित रहे। इस दौरान उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग टोंक डॉ रामसहाय बैरवा ने बताया कि शिविर में वात व्याधि, स्त्री रोग, उदर रोग, अर्श भगंदर रोगियों की विशेषज्ञों द्वारा परामर्श और निशुल्क दवा वितरित की जा रही है। शिविर प्रभारी डॉ लोकेंद्र गुप्ता ने बताया कि शिविर में सोमवार को 513 रोगियों को परामर्श तथा निशुल्क दवा वितरित की गई। वहीं 19 मरीजों का भगंदर के पंजीयन किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 118 रोगियों का आपरेशन किया जा चुका है। डॉ मनीष वर्मा ने 50 रोगियों की विद कर्म चिकित्सा तथा डॉ प्रमोद ने 27 मरीजों की अग्नि कर्म चिकित्सा की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...