न्यू राजस्थान धरा न्यूज प्रवीण सिंह ओड पाली सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार तथा सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री एवं सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल के निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को जोधपुर–पाली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गाजनगढ़ टोल प्लाजा पर निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गयाइस अवसर पर राहुल पवार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हजारों वाहन चालक कमज़ोर दृष्टि के कारण सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होकर अपनी जान गंवा देते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए वाहन चालकों की स्वास्थ्य एवं दृष्टि जांच की जा रही है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में प्रभावी कदम उठाए जा सकें। शिविर के दौरान ऑप्टोमोलॉजिस्ट खुशबू द्वारा वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई।जांच के दौरान कई चालकों को निःशुल्क चश्मे एवं आई ड्रॉप भी वितरित किए गए। डॉक्टरों ने चालकों को नियमित रूप से आंखों की जांच कराने, थकान की स्थिति में वाहन न चलाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने की सलाह दी।शिविर में टोल कर्मचारियों सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य अधिशासी अभियंता अनूप बघेरा (सार्वजनिक निर्माण विभाग, जोधपुर) रहे। इस दौरान राहुल पवार, टीम लीडर अशोक शर्मा चौधरी, प्रोजेक्ट मैनेजर के. श्रीकांत, पवन कुमार, ब्रजेश जी सहित टोल के कर्मचारी उपस्थित रहे।
हेडलाइन: गाजनगढ़ टोल पर निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन*
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली
0
.png)


Post a Comment