रोड सेफ्टी अलर्ट टीम व सदर थाना पुलिस का अभिनव अभियान
रेडियम रिफ्लेक्टर लगाकर हर एंगल से वाहन चालकों को किया जागरूक
न्यू राजस्थान धरा न्यूज पाली में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वर्ष के अंतिम दिन 30 दिसंबर को रोड सेफ्टी अलर्ट टीम एवं पुलिस थाना सदर, पाली द्वारा इंद्रा नगर टोल प्लाजा पर एक प्रभावी सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टोल प्लाजा क्षेत्र में वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए, जिससे रात्रि के समय दृश्यता बढ़े और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। इस सराहनीय अभियान का नेतृत्व हेड कांस्टेबल अचलाराम के मार्गदर्शन में किया गया। अभियान में रोड सेफ्टी अलर्ट टीम के सक्रिय सदस्य कपिल शेरवालिया, अंकित कुमार, महेश शर्मा, अंकुश चौधरी, गौरव गर्ग, राजीव कुमार एवं करण तंवर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम सदस्यों ने छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग से बचाव, यातायात नियमों के पालन एवं रात्रि में सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में विस्तार से समझाया। साथ ही चालकों को यह भी बताया गया कि रेडियम रिफ्लेक्टर किस प्रकार जान बचाने में कारगर सिद्ध होते हैं। इस अवसर पर रोड सेफ्टी अलर्ट टीम ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि हर एंगल से जन जागरूकता फैलाकर सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाना है। इसी के साथ न्यू ईयर की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान अभियान एवम न्यू ईयर की अग्रिम बधाईयां को देखते हुए आमजन ने भी इस अभियान की खुले दिल से सराहना की और इसे सड़क सुरक्षा की दिशा में एक अनुकरणीय पहल बताया। बतादे सदर थाना पुलिस एवं रोड सेफ्टी अलर्ट टीम का यह संयुक्त प्रयास निश्चित रूप से पाली जिले में सुरक्षित यातायात संस्कृति को मजबूती प्रदान करेगा।
.png)
Post a Comment