बजरंग इलेवन हांसोल 9 विकेट से विजेता, समाज एकता और खेल भावना का अद्भुत संदेश
न्यू राजस्थान धरा न्यूज पाली जिला क्षेत्र के समीप इंद्रानगर डीपीएस स्कूल खेल मैदान में 30 दिसम्बर को श्री हंस कृपा ओड समाज क्रिकेट प्रतियोगिता इंद्रानगर का भव्य समापन ओड समाज प्रदेश अध्यक्ष धर्माराम ओड के नेतृत्व में सफ़लता पूर्वक आयोजित हुआ। जानकारी के अनुसार रोमांचक फाइनल मुकाबला बजरंग इलेवन हांसोल (अहमदाबाद, गुजरात) और एस.पी.के. रॉयल्स इंद्रानगर के बीच खेला गया, जिसमें बजरंग इलेवन ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज कर चैम्पियनशिप पर कब्ज़ा किया। जिसमे विजेता टीम बजरंग इलेवन हांसोल को पुरस्कार रूपिये 1,02,000/- व विजेता ट्रॉफी इसी के साथ
उपविजेता एस.पी.के. रॉयल्स इंद्रानगर को पुरस्कार के तौर पर 52,000हजार व ट्रॉफी एवम तृतीय चतुर्थ स्थान टीम को पुरस्कार रूपिये 7,777 व ट्रॉफी दी गई और टूर्नामेंट सीरीज पुरस्कार स्पोर्ट साइकिल मनीष ओड को पुरस्कृत की गई मुख्य पुरस्कार विजेता में मैन ऑफ द सीरीज मैन ऑफ द मैच बेस्ट बॉलर बजरंग इलेवन मनीष ओड रहे व बेस्ट फील्डर अमरसिंह ओड (विराट) रहे
एस.पी.के. रॉयल्स इंद्रानगर ने पहले खेलते हुए 29 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में बजरंग इलेवन ने दमदार बल्लेबाज़ी दिखाते हुए केवल 3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वविधायक ज्ञानचंद पारख,मदन भाटी (OBC मोर्चा आयोग),सुनील भंडारी (जिलाध्यक्ष भाजपा पाली),महेंद्र बोहरा (पूर्व सभापति),तथा समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों व गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।प्रदेश अध्यक्ष धर्माराम ओड सहित समाज के प्रतिनिधियों ने सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल व क्रिकेट जर्सी प्रदान किए। प्रतियोगिता की विशेषताएँ यह रही कुल सहभागिता 20 टीमें रही और उपस्थिति लगभग 2 हजार से ज्यादा खिलाड़ी व दर्शक रहे उत्कृष्ट संचालन समाज युवाओं एवं ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग रहा समाज हित के लिए यह संदेश है कि खेल से हमें अनुशासन, सम्मान, एकता और प्रगति का मार्ग मिलता है। ओड समाज का उत्थान तभी संभव है जब युवा खेल और शिक्षा के साथ संस्कारों की दिशा में आगे बढ़ें।”
.png)
Post a Comment