⚡ ब्रेकिंग News

*शहीद-ए-आजम की विरासत को सलाम: सुरजपोल चौराहा देशभक्ति के रंग में रंगा, भगतसिंह पाली परिवार ने दिया श्रृद्धांजलि का प्रखर संदेश

प्रदेशाध्यक्ष दीपक शर्मा सहित पदाधिकारियों व समाजसेवियों की उपस्थिती ने कार्यक्रम को बनाया ऐतिहासिक, राष्ट्रभक्ति के नारों से गूंजा चौराहा

न्यू राजस्थान धरा न्यूज* संवाददाता प्रवीण सिंह ओड संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली शहर के प्रमुख सुरजपोल चौराहा आज देशभक्ति और शौर्य की भावनाओं से सराबोर हो उठा, जब संस्था ग्रुप ऑफ भगतसिंह पाली परिवार द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह को नमन करते हुए भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रभक्ति के जयघोष, तिरंगे की शान और बलिदान की गाथाओं से वातावरण ऐसा गुंजायमान हुआ कि हर हृदय में देशप्रेम की नई ज्वाला प्रज्वलित हो उठी। कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष दीपक जी शर्मा (हरियाणा) का प्रभावशाली संबोधन केंद्र में रहा। शहर अध्यक्ष लक्ष्मण गोस्वामी, शहर उपाध्यक्ष रतन तोसावरा, सोनु प्रजापत, सत्यनारायण सांखला, रिशभ राजपुरोहित, सुरेन्द्र सिंह, मुकेश बंजारा, कैलाश राव, रवी चौहान सहित अनेक पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बजरंग दल प्रतिनिधि श्रवण भीलवाड़ा एवं गोविंद चौहान की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और अधिक ऊर्जा एवं उत्साह से भर दिया।
 गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान का उल्लेख वक्ताओं ने अपने संबोधन में गुरु गोविंद सिंह जी और उनके परिवार के सर्वोच्च बलिदान का भी स्मरण किया। कहा गया कि “शहीद-ए-आजम भगत सिंह का संघर्ष और गुरु गोविंद सिंह जी की त्याग-परंपरा एक ही धारा के प्रवाह हैं यह धारा हमें अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध खड़े होने की शक्ति देती है।” चार साहिब ज़ादों के अद्वितीय बलिदान और गुरु गोविंद सिंह जी की राष्ट्रधर्म रक्षा की भावना को नमन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिस मिट्टी ने ऐसे वीरों को जन्म दिया है, उसकी संतानों में कभी पराधीनता स्वीकार करने की प्रवृत्ति हो ही नहीं सकती। वक्ताओं ने कहा कि “शहीदों के सपनों का भारत तभी बनेगा, जब समाज जागृत होगा और युवा राष्ट्र की दिशा तय करेंगे।” संस्था ने राष्ट्रहित से जुड़े सामाजिक और जनसेवा आधारित कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया। सुरजपोल चौराहा आज देशप्रेम, त्याग और बलिदान की अमर गाथा का साक्षी बना और यही संदेश गूंजा शहीद हुए हैं वो, इसलिए आज हम आज़ाद हैं। गुरु के बलिदान और शहीदों की शौर्य गाथा ही हमारा राष्ट्रीय स्वाभिमान है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...