रील बनाने का जुनून बना हादसे की वजह, भाई-बहन को रौंदा
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
संवाददाता राम प्रसाद कुमावत जयपुर | 18 दिसंबर, गुरुवार
सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक एक परिवार के लिए भारी पड़ गया। श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ कस्बे में सरकारी अस्पताल के पास तेज रफ्तार जीप की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन गंभीर हादसे का शिकार हो गए। इस दर्दनाक घटना में बाइक पर सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसका भाई भी चोटिल हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर चूनावढ़ थाना क्षेत्र में पति-पत्नी इंस्टाग्राम रील बना रहे थे। बताया जा रहा है कि महिला जीप चला रही थी और उसका पति वीडियो शूट कर रहा था। इसी दौरान सामने से दवाई लेने जा रहे बाइक सवार भाई-बहन को जीप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवती सड़क पर गिर पड़ी और उसके पैर की हड्डी तीन जगह से टूट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से घायल युवती को पहले चूनावढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि सोशल मीडिया के लिए स्टंट और लापरवाही आम लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Post a Comment