राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस: जागरूकता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच — राजस्थान पुलिस का उपभोक्ताओं से आह्वान
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
राम प्रसाद कुमावत जयपुर |
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस ने आमजन से अपने उपभोक्ता अधिकारों के प्रति सजग और सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की खरीदारी—चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन—में ठगी अथवा धोखाधड़ी की स्थिति में डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि साहस के साथ आवाज़ उठाना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।
राजस्थान पुलिस ने उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि हर खरीदारी के समय ‘पक्का बिल’ अवश्य लें, क्योंकि यह उपभोक्ता होने का प्राथमिक और कानूनी प्रमाण होता है। बिना बिल के लेन-देन से उपभोक्ता अपने अधिकारों से वंचित हो सकता है।
पुलिस ने यह भी चेताया कि लुभावने विज्ञापनों और ‘भारी छूट’ के झांसे में आकर अपनी बैंकिंग या व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करें। ऐसे प्रलोभन अक्सर साइबर ठगी का माध्यम बनते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर राजस्थान पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए कहा कि केवल विश्वसनीय और प्रमाणित वेबसाइट्स का ही उपयोग करें तथा अनजान लिंक, कॉल या मैसेज से दूरी बनाए रखें।
राजस्थान पुलिस ने दोहराया कि वह केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों के आर्थिक हितों की सुरक्षा के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर पुलिस ने सभी नागरिकों से संकल्प लेने का आह्वान किया— “न ठगी सहेंगे, न ठगी होने देंगे।”
अंत में संदेश दिया गया— सजग उपभोक्ता, सुरक्षित राजस्थान।
Post a Comment