⚡ ब्रेकिंग News

ब्रह्माणी माता मंदिर में मनाया पौष बड़ा महोत्सव

न्यू राजस्थान धरा न्यूज अशोक कुमार बघेरा 25 दिसंबर श्री ब्रह्माणी माता मंदिर बघेरा में गुरुवार को पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया। ब्रह्माणी माता मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि सभी ग्रामीण भक्तजनों के सहयोग से ब्रह्माणी माता जी के गुरुवार को पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया। इस  मौके पर मुंग के हलवे एवं दाल के बड़े का भोग लगवाकर परसादी वितरण की गई।   प्रातः कालीन (सूर्य उदयपुर्व )पोशाक भेंट कर चढ़ाई गई एवं भजन संकीर्तन किया गए। अंत में महा आरती की गई। इस मौके परगोविंद सिंह राठौड़ बछराज शर्मा अशोक राठौड़ जोधराज सिंह भाटी पोलू गुर्जर भैरू गुर्जर दुर्लभ टेलर वीरेंद्र सिंह नरूका बद्री केवट मदन गुर्जर दीपक जाट आदि मौजूद थे



Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...