गोचर भूमि अतिक्रमण हटाने, सीमांकन, पशु चिकित्सा सुधार व संसाधन उपलब्ध कराने की लिखित मांग — एसडीएम–तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, रसीद जारी
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड ग्राम जाडन में आयोजित समस्या समाधान शिविर के दौरान गौ सेवा समिति जाडन ने गोचर और गौसेवा संबंधी मुद्दों को मजबूती से उठाकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। समिति द्वारा एसडीएम एवं तहसीलदार को लिखित ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई और प्रशासन ने रसीव्ड कॉपी जारी कर आश्वासन स्वरूप रसीद प्रदान की। समिति ने बताया कि गोचर भूमि का संरक्षण, पशुओं के लिए मूलभूत सुविधाएँ और चिकित्सकीय व्यवस्थाएँ समय की आवश्यकता हैं, जिन पर त्वरित कार्रवाई अपेक्षित है।मुख्य माँगें रही गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाकर सीमांकन करवाया जाए पशु चिकित्सा केंद्र में लाइट कनेक्शन बहाल किया जाए खिड़कियाँ–दरवाजे, टेबल–कुर्सी सहित आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए जाएँ गौवंश सुरक्षा व प्राथमिक देखभाल व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाए शिविर में समिति की ओर से अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावणा, गोवर्धन देवासी, जगदीश प्रजापत, पारसमल, दीपक, उगम सिंह राजपुरोहित तालका सहित कई गौसेवक मौजूद रहे। समिति ने कहा गोचर भूमि हमारी धरोहर है, सीमांकन और संरक्षण से ही गौवंश सुरक्षित भविष्य पाएगा। जाडन में अब चर्चा समस्याओं की नहीं, समाधान की राह दिखाती गौ सेवा समिति की जागरूकता की है
.png)
Post a Comment