न्यू राजस्थान धरा न्यूज
संवाददाता पुरूषोतम सोनी
मांगरोल 27 दिसंबर, बारां डिपो की राजस्थान रोडवेज बारां वाया खतौली जयपुर चलने वाली बस में गुरुवार को इटावा से गैता के लिए बेठी महिला का बैग बस में रह गया , उसे बैग में सोने चांदी के आभूषण और नगद ₹10000 राशि पर्स थी, लेकिन रोडवेज के परिचालक चंद्र प्रकाश चंदेल बोहत वाले एवं रोडवेज चालक अवतारसिंह ने दूसरे दिन शुक्रवार को आकर इटावा में उस महिला ममता नागर को बैग सौंप दिया, महिला ने बैग को चैक किया तो सोने चांदी की चीजे उस मै मिली , देखकर खुस हुई, परिचालक ने ईमानदारी का परिचय दिया इटावा कि जंता ने रोडवेज चालक वाले की प्रशंसा की आज भी ईमानदारी जिंदा है, वही महिला ने भी उन रोडवेज चालक परिचालक का सच्चे मन से अभिवादन किया,.png)

Post a Comment