बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान” अभियान के तहत ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
न्यू राजस्थान धरा न्यूज (पंकज बाफना)
ग्राम पंचायत गोयला एवं शेरगढ़ में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न प्रशासनिक एवं जनकल्याणकारी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों द्वारा सेवाएं प्रदान की गईं। इस अवसर पर तहसीलदार सरवाड़ बंटी देवी राजपूत द्वारा ग्रामीण सेवा शिविर, गोयला का निरीक्षण किया गया। उन्होंने शिविर में उपस्थित कार्मिकों को जनसमस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिनमें से कई का मौके पर ही समाधान किया गया तथा शेष प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शिविर से ग्रामीणों को राहत मिली और प्रशासन के प्रति विश्वास में वृद्धि हुई।
Post a Comment