⚡ ब्रेकिंग News

उपखण्ड सावर में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर भू० अभिलेख निरीक्षक वृत मेहरूकलां में आयोजित

न्यू राजस्थान धरा जाकिर हुसैन  सावर  आज दिनांक 19.12.2025 ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन भू0 अभिलेख निरीक्षक वृत बाजटा में आयोजित किया गया है। उक्त षिविर में डा0 आस्था शर्मा (आर.ए.एस.), उपखण्ड अधिकारी, सावर,  भगवती प्रसाद वैष्णव, तहसीलदार सावर,  चिरंजीलाल वर्मा, विकास अधिकारी पंचायत समिति सावर एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी, समस्त ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।  शिविर के दौरान डा0 आस्था शर्मा (आर.ए.एस.), उपखण्ड अधिकारी, सावर ने आयोजित षिविर के किये गये कार्यों के संदर्भ में चर्चा कर विस्तृत जानकारी ली गई और षिविर में अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित किये जाने हेतु कहा गया एक दिवसीय शिविर में ग्राम पंचायत मेहरूकलां में एक सफलता कहानी लिखी गई। पट्टा प्राप्त कर घर का वैध मालिकाना हक प्राप्त किया राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहरूकलां में आयोजित षिविर में मांगी लाल पुत्र श्री रामेष्वर रेगर को पुष्तैनी मकान का पट्टा वितरण किया गया मांगीलाल को पता चला कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार ग्राम पंचायत में 19 दिसम्बर को ग्रामीण समस्या समाधान षिविर लगाया जायेगा जिसमें कई योजनाओं से आमजन का लाभान्वित किया जायेगा। ये सुनने के पश्चात मांगीलाल षिविर में पट्टा प्राप्त करने पहुंचे। मांगीलाल पट्टे हेतु कई दिनों से परेषान थे क्योंकि पुष्तैनी जमीन को लेकर कई लम्बे समय से उनके विवाद चल रहा था। षिविर के दौरान जब विकास अधिकारी श्री चिरंजीलाल वर्मा द्वारा मांगीलाल को पट्टा प्रदान किया गया तब मांगीलाल बहुत खुष हुआ। मांगीलाल ने राजस्थान सरकार व प्रषासन का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि मेरे पुष्तैनी घर का पट्टा कई दिनों से परेषान था पट्टा प्राप्त होने से मेरे लम्बे समय से चल रहे विवाद का निपटान हो सकेगा तथा अब मैं बैंक के माध्यम से ऋण भी लेकर छोटा व्यापार भी शुरू कर सकुंगा जिससे कि मेरे पारिवारिक आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकेगा। शिविर के दौरान विधुत विभाग द्वारा झूलते बिजली के तारों को सही करना,खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा राषन कार्ड में आधार सीडिंग का कार्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण, स्क्रींनिंग, आयुश्मान कार्ड वितरण अन्य योजनाऐं, पषुपालन विभाग पषुओं का टीकाकरण, षिविर के दौरान पेंषन सत्यापन का कार्य अन्य योजनाओं से जोडा जाकर आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा रहा है।  उक्त षिविर के दौरान आमजन को विभिन्न योजनाओं एवं विभागों द्वारा अन्य कार्य सम्पादित करते हुए आमजन को मौके पर योजना पात्रता के अनुसार से लाभान्वित किया गया। क्र.सं.योजना का नाम लाभान्वित आपसी सहमति से खाता विभाजन 06 नामान्तकरण 32 षुद्धिकरण धारा 136 15 फार्मर रजिस्ट्री मे पंजीयन गिरदावरी एप के बारे में जानकारी व एप डाउनलोड 180 जन आधार कार्ड योजना से लाभान्वित जोडना/अद्यतन अन्य 05 एनएफएसए परिवारों की ईकेवाईसी 55 पषुपालन विभाग 24 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 05 समेकित बाल विकास सेवाएं 145 आयोजना विभाग 07 उर्जा विभाग 07 खाद्य विभाग 35 चिकित्सा विभाग 51 कृषि विभाग198 स्वामित्व कार्ड पंचायत राज 69 शिविर प्रभारी अधिकारी डा0 आस्था शर्मा (आर.ए.एस.), उपखण्ड अधिकारी, सावर द्वारा शिविर में उपस्थित समस्त ब्लाॅक लेवल अधिकारियों, जन प्रतिधियों, आमजन का आभार व्यक्त कर शिविर का समापन किया करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होते हुए राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाअें का लाभ प्राप्त करें नोटः- कल दिनांक 20.12.2025 को भू0 अभिलेख निरीक्षक वृत पीपलाज में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...