कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित प्रताप नगर इलाके में देर रात एक घर में चोरी की वारदात टल गई। 5 जनवरी की रात करीब 1 बजे एक युवक चोरी के इरादे से मकान में घुसने का प्रयास कर रहा था, जिसे परिवार और पड़ोसियों की मदद से रंगे हाथ पकड़ लिया गया। चोर कार से चोरी करने पहुंचा चोर और उसका साथी।
पीड़ित सुभाष कुमार रावत ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ 3 जनवरी को खाटूश्यामजी दर्शन के लिए गए थे और 5 जनवरी की रात को घर लौटे। जैसे ही उनकी पत्नी ने मेन गेट का ताला खोला और वे स्कूटी अंदर ले जा रहे थे, स्कूटी की रोशनी में उन्होंने देखा कि रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद से एक व्यक्ति आधा अंदर घुसा हुआ है। इस पर उन्होंने शोर मचाया तो उसका साथी भाग गया और वह उसमें फंस गया शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग तुरंत जाग गए और बाहर आए तो पकड़े गए आरोपी ने खुद को खतरनाक बताते हुए जान से मारने की धमकी दी और यह भी कहा कि उसके कई साथी आसपास मौजूद हैं।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना देने के लिए 100 और 112 नंबर पर कई बार कॉल किया गया, लेकिन काफी प्रयासों के बाद संपर्क हो सका। इस दौरान आवाज सुनकर आसपास के कई पड़ोसी मौके पर इक्कठे हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई। तलाशी के दौरान आरोपी की जेब से एक कार की चाबी बरामद हुई, जो RJ20UB3418 नंबर की कार की बताई है, उस कार पर पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ था।
पड़ोसी एडवोकेट अमन सिंह ने बताया कि यह कार पहले भी गली में संदिग्ध रूप से घूमती देखी गई थी, जिस पर पुलिस का स्टीकर और सफेद पर्दे लगे हुए थे। बोरखेड़ा थाने में हमने शिकायत भी दर्ज कराई।
फरियादी की शिकायत पर बोरखेड़ा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.png)

Post a Comment