संकट मोचन सलारी गेट हनुमान मंदिर में भव्य पौष बड़ा महोत्सव सम्पन्न
न्यू राजस्थान धरा न्यूज0
कैलाश माली बघेरा संकट मोचन सलारी गेट हनुमान जी के मंदिर में भव्य पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें दो जनवरी को अखंड रामायण पाठ का आयोजन रखा गया और आज 3 जनवरी को हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया और अखिल भारतीय चतुर संप्रदाय के अध्यक्ष बाबा हनुमान दास जी महाराज गणेश जी की बड़ी जूनिया और रघुवीर दास जी महाराज और अन्य पधारे संतो की अगुवाई बड़े धूमधाम से की युवा ने jcb पर चडकर फूलों की वर्षा कर शोल ओढ़ा कर आए हुए संतों का स्वागत किया l महोत्सव को भव्य बनाया और और संतों के आने से महोत्सव में चार चांद लगे और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और आने वाले भक्तों द्वारा सामुहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया और महाआरती कर प्रसाद वितरण किया पंडित गोरी शंकर ने महाआरती की और विशेष चोला चढ़ाया गया जो आकर्षण का केंद्र बना और स्थानीय कलाकार महावीर प्रसाद द्वारा भगवान का यशोगान किया गया और बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं ने सभी आने वालों भक्तों का स्वागत किया
Post a Comment