आयोजन कर्ता श्री चौथ माता मंदिर हनूवतखेड़ा,कोटा में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग के नानी बाई मायरा कथा का 5 दिवसीय आयोजन हुआ ।
मंगलवार को कथा में नरसी मेहता की पुत्री नानी बाई के मायरे की कथा का संगीतमय मंचन हुआ।
इसमें श्रीकृष्ण द्वारा अपने भक्त की लाज रखने और लालची ससुराल में मायरा भरने की घटना को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया गया।
भजन 'बीरों भात भरण आवेगों' पर श्रद्धालु नाच-गाकर झूम उठे। भक्ति भजनों से समां बांधा।
झांकियों में नरसीजी, नानी बाई, श्रीकृष्ण, राधा और रूक्मिणी जी शामिल रही ।
2 जनवरी को ग्राम वासियों द्वारा प्रात 11 बजे झूमते हुए कलश यात्रा निकाली गई । 6 जनवरी को कथा का समापन हुआ ।
![]() |
| मंदिर श्री चौथ माता , हनूवतखेडा |
.png)






Post a Comment