हेलमेट, सीट बेल्ट और यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को किया जागरूक
ब्यूरो रिपोर्ट इंद्रा नगर टॉल प्लाजा पाली में जिला कलेक्टर पाली एवं यातायात विभाग के आदेशानुसार प्रोजेक्ट हेड के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत इंद्रा नगर टोल प्लाजा पर विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति सजग करना रहा।
इस दौरान इंचार्ज कुशल राज टांक, सेफ्टी इंचार्ज विष्णु वैष्णव, रूट पेट्रोलिंग ऑफिसर विकास आर्य व हरीश दमानी सहित टीम द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए तथा उन्हें नियमित रूप से हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया।
अभियान के तहत चारपहिया वाहन चालकों को भी वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने की समझाइश दी गई। अधिकारियों ने बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे छोटे उपाय गंभीर दुर्घटनाओं में जीवन रक्षक साबित होते हैं। सड़क सुरक्षा अभियान में सहयोग देने वाले RPVD भवानी सिंह, एम्बुलेंस नर्सिंग स्टाफ शोभाराम, चालक गोरीलाल गुर्जर, विमल यादव, गौतम सहित टोल गार्डों ने भी वाहन चालकों को संबोधित कर जागरूकता संदेश दिया और अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा का सबसे सशक्त माध्यम है।
.png)
Post a Comment