कैलाश माली केकड़ी राज्य सरकार के आदेशानुसार अवैध बजरी खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना केकड़ी सदर द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई है पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (आईपीएस) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी राजेश कुमार मील (आरपीएस) एवं वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा (आरपीएस) के सुपरविजन में थाना केकड़ी सदर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।थानाधिकारी जगदीश प्रसाद (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामपाली क्षेत्र से अवैध खनन में प्रयुक्त पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को डिटेन कर जब्त किया। जब्त किए गए वाहनों को सुरक्षार्थ पुलिस थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है इस कार्रवाई की सूचना खनिज अभियंता, खान एवं भू-विज्ञान विभाग, सावर (जिला अजमेर) को दे दी गई है। पुलिस थाना केकड़ी सदर द्वारा अवैध बजरी खनन, परिवहन एवं भंडारण पर सतत निगरानी एवं चेकिंग की जा रही है। भविष्य में भी इस प्रकार की प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।फार्म ट्रैक ट्रैक्टर मय ट्रॉली (बिना नंबर) अवैध पत्थर से भरा मैसी ट्रैक्टर नंबर RJ 48 RA 6497 मय ट्रॉली — अवैध पत्थर से भरा कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम जगदीश प्रसाद पुलिस निरीक्षक/थानाधिकारी, पुलिस थाना केकड़ी सदर
प्रभूलाल सहायक उप निरीक्षक, पुलिस थाना केकड़ी सदर कैलाश कांस्टेबल केदारसिंह कांस्टेबल मनीष कांस्टेबल हितेष कांस्टेबल का सहयोग रहा
.png)


Post a Comment