⚡ ब्रेकिंग News

मकर संक्रांति पर सांपा ग्राम पंचायत में संवेदनशील पहल, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

पाली जिला क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांपा में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर एक अनूठी एवं प्रेरणादायक पहल देखने को मिली, जिसने समाज को मानवीय संवेदना और
सेवा का नया संदेश दिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत क्षेत्र के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण बच्चों को पतंग व डोरी का वितरण कर उनके चेहरों पर खुशी बिखेरी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सांपा, इंद्रा नगर निवासी प्रशासक धापू देवी ओड के निर्देशन में तथा राष्ट्रीय ओड समाज के प्रदेशाध्यक्ष चयनित धर्माराम ओड के नेतृत्व में उनके सुपुत्रों द्वारा यह सेवा कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि यह पहल कोई एक दिवसीय आयोजन नहीं, बल्कि पिछले तीन से चार वर्षों से निरंतर मकर संक्रांति के अवसर पर स्कूलों एवं गांव के निर्धन बच्चों के लिए पतंग वितरण का कार्य किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि त्योहार केवल व्यक्तिगत आनंद का विषय नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक खुशियां पहुंचाने का माध्यम भी हैं। आयोजन के दौरान बच्चों के प्रति समर्पण और अपनत्व का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि धन कमाकर संग्रह करना ही जीवन का उद्देश्य नहीं है, बल्कि त्योहारों पर अपनी खुशियों में उन बच्चों को भी शामिल करना चाहिए, जो आर्थिक अभाव के कारण उत्सवों से वंचित रह जाते हैं। ऐसे छोटे-छोटे प्रयास समाज में समानता, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को सशक्त बनाते हैं।
मकर संक्रांति जैसे पर्व पर की गई यह पहल न केवल बच्चों के लिए यादगार बन गई, बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिए भी सेवा और संवेदना की प्रेरणा बनकर सामने आई।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...