पाली। जिले में अवैध बजरी खनन के विरुद्ध पाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन गुप्त” के तहत पुलिस थाना गुडाएंदला ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अवैध बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू, आईपीएस ने बताया कि दिनांक 13 जनवरी 2026 को सूचना प्राप्त हुई थी कि सरहद माण्डल क्षेत्र स्थित सुकड़ी नदी में अवैध बजरी खनन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस थाना गुडाएंदला से अलग-अलग टीमें मौके के लिए रवाना की गईं। पुलिस टीमों द्वारा खुनी गुड़ा-माण्डल से खुनी गुड़ा की ओर आने वाली पक्की सड़क पर कार्रवाई करते हुए दो बिना नम्बरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिनमें अवैध बजरी भरी हुई थी, को रोका गया। इसके अलावा एक अन्य ट्रैक्टर मौके पर चालू अवस्था में खड़ा मिला, जिसका चालक आसपास तलाश के बावजूद नहीं मिला।जब ट्रैक्टर चालकों से खनन विभाग के लाइसेंस, अनुज्ञापत्र, वाहन दस्तावेज एवं ड्राइविंग लाइसेंस के संबंध में पूछताछ की गई, तो वे कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर पुलिस ने तीनों वाहनों को अलग-अलग जब्त करते हुए प्रकरण संख्या 08, 09 व 10/2026 अंतर्गत धारा 303(2) बीएनएस एवं 4/21 एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गिरफ्तार आरोपी जेठूसिंह पुत्र स्व. भंवरसिंह, उम्र 57 वर्ष, निवासी चांचौड़ी, थाना गुडाएंदला, जिला पाली। राहुलसिंह पुत्र जेठूसिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी चांचौड़ी, थाना गुडाएंदला, जिला पाली।कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम थानाधिकारी अचलदान रतनू (आरपीएस) के नेतृत्व में उप निरीक्षक एवं पुलिस बल की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया एसपी पाली ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन “गुप्त” के तहत आगे भी अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। पाली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध बजरी खनन-परिवहन, अवैध हथियार, जुआ-सट्टा, ऑनलाइन बैटिंग, संदिग्ध व्यक्ति एवं बिना नम्बरी वाहनों की सूचना व्हाट्सएप नंबर 9251255006 पर बिना डरे दें। सूचनाकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
अवैध बजरी खनन पर पाली पुलिस का कड़ा प्रहार, ऑपरेशन “गुप्त” के तहत बड़ी कार्यवाही
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली
0
.png)
Post a Comment