जलमहल की पाल पर मकर संक्रांति का भव्य उत्सव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ पतंग महोत्सव 2026
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
रामप्रसाद कुमावत ( केकड़ी) जयपुर।
सूर्य उपासना के पावन पर्व मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जलमहल की पाल पर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित भव्य पतंग महोत्सव 2026 का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को और बढ़ाया।
इस अवसर पर हवामहल विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य (BJP) ने भी सहभागिता करते हुए पतंग उड़ाई और देश-विदेश से पधारे पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति केवल पर्व नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति, एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
रंग-बिरंगी पतंगों से सजा आसमान, राजस्थानी लोकसंस्कृति की झलक, पारंपरिक वेशभूषा, लोकनृत्य एवं संगीत ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। विदेशी पर्यटकों ने भी भारतीय संस्कृति और पतंगबाजी का आनंद लिया तथा जयपुर की सांस्कृतिक विरासत की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल पर्यटन को बढ़ावा देते हैं, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी का आभार जताते हुए पर्यटन विभाग की सराहना की।
पतंग महोत्सव के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता एवं व्यवस्थाओं को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया, जिससे पर्यटकों और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Post a Comment