ब्राह्मण कल्याण परिषद के 11वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
भाग्येश गौतम0
ब्राह्मण कल्याण परिषद के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोदावरी धाम पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एक जनवरी को किया जाएगा। परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि शिविर की सफल व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें संयोजक राकेश शर्मा, सुनील गौतम, रूद्रेश भारद्वाज, पुष्पांत शर्मा, उमाकांत शर्मा, विनीत बाजपेई, यीशु दुबे, देवजीत शर्मा, विजय शर्मा, प्रमोद शर्मा एवं विनोद शर्मा नरेंद्र शर्मा शामिल हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जाएगा तथा गौशाला में गौ माता को चारा भी खिलाया जाएगा।
इस आयोजन की तैयारियों को लेकर तुलसी माता मंदिर पर परिषद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया गया।
बैठक में ब्राह्मण कल्याण परिषद के संयोजक अनिल तिवारी, संभागीय अध्यक्ष ब्रज राज गौतम, अध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, महिला अध्यक्ष डॉ. शीला तिवारी, युवा अध्यक्ष सुनील गौतम , देवेंद्र तिवारी, डॉ मनोज शर्मा,लोकेश शर्मा, अरुण भार्गव, दिलीप आदित्य, दिनेश शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, पीयूष शर्मा, नहुष व्यास, डॉ. मनीष तिवारी, एस.एन. शर्मा, राजेंद्र शर्मा एवं, नवल शर्मा सत्यनारायण शांडिल्य, मनीष शर्मा,राजेश शर्मा ,हरि ओम सनाढ्य, उत्तम शर्मा ,अक्षय शर्मा, सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment