उमाशंकर शर्मा टोडारायसिंह।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 21 दिसंबर को तालुका मुख्यालय टोडारायसिंह पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टोडारायसिंह श्रीमती अनुभा सिंह ने की।
राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान कुल 143 प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से आपसी समझौते के माध्यम से निस्तारण किया गया। लोक अदालत बैंच टोडारायसिंह के समक्ष वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय से लंबित कुल 105 प्रकरण प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 61 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया।
लोक अदालत के अंतर्गत न्यायालय में लंबित एनआई एक्ट (चेक अनादरण) के प्रकरणों में 1 लाख 8 हजार 700 रुपये की राशि का राजीनामा हुआ। वहीं तालुका विधिक सेवा समिति टोडारायसिंह के माध्यम से कुल 1782 प्री-लिटिगेशन प्रकरण रखे गए, जिनमें से 82 प्रकरणों का निस्तारण कर 40 लाख 30 हजार 071 रुपये की रिकवरी हेतु समझौता संपन्न हुआ।
लोक अदालत बैंच में सदस्य अधिवक्ता सीताराम धाकड़, रीडर नंदकिशोर दरोगा, तालुका सचिव बृजमोहन शर्मा सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे। साथ ही बैंक, जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग के प्रतिनिधियों ने भी लोक अदालत में सहभागिता निभाई।
.png)


Post a Comment