सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
न्यू राजस्थान धरा जाकिर हुसैन ब्यूरो चीफ पत्रकार सावर
अजमेर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन सावर के लाल बहादुर शास्त्री खेल स्टेडियम पर अजमेर सांसद भागीरत चौधरी की ओर से तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह आज हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। अध्यक्ष आस्था शर्मा उप खण्ड अधिकारी सावर मुख्य अतिथि राम लक्ष्मण शर्मा खण्ड प्रमुख विहिप सावर विशिष्ठ अति मधु गुप्ता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सावर, चिरंजी लाल वर्मा विकास अधिकारी सावर,ब्लॉक कॉर्डिनेटर प्रियंक दाधीच समारोह में खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं गणमान्य अतिथियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आस्था शर्मा उप खण्ड अधिकारी सावर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करता है। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।विशिष्ठ अति चिरंजी लाल वर्मा विकास अधिकारी सावर ने कहा कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य न केवल खेलों को बढ़ावा देना है, बल्कि ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर स्वास्थ्य, अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करना है। सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे तालented स्तर तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा। महोत्सव के दौरान क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी सहयोगियों, खेल प्रेमियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के खेल आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की बात कही। समापन समारोह राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन हबीबुर्रहमान जी देशवाली ने क्या ।
Post a Comment