⚡ ब्रेकिंग News

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का प्रदेश स्तरीय शैक्षिक महाकुंभ बांसवाड़ा में संपन्न 41 जिलों के 402 ब्लॉकों से जुटे शिक्षक, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रहे मुख्य अतिथि

 सावर। रमेश पाराशर।

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय शैक्षिक समारोह का भव्य आयोजन बांसवाड़ा जिले के डांगपाड़ा स्थित लिओ इंटरनेशनल संस्थान में किया गया। दो दिवसीय इस राज्य स्तरीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने आशीर्वचन प्रदान किए, जबकि अखिल भारतीय शैक्षणिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पुष्करणा ने की। संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र लखारा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) प्रदेश का सबसे बड़ा शिक्षक संगठन है। उन्होंने जानकारी दी कि इस राज्य स्तरीय शैक्षिक महाकुंभ में प्रदेश के 41 जिलों के 402 ब्लॉकों से शिक्षक प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। उन्होंने बताया कि संगठन के राजस्थान में 2 लाख 75 हजार से अधिक सक्रिय शिक्षक सदस्य हैं और यह संगठन न केवल शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करता है, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े अनेक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाता है।समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका



Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...