रानी स्टेशन संवाददाता भरत जीनगर स्वर्गीय बस्तीमल वरजू बाई एवं संकेत लूनिया जैन चांगवा की पुण्यस्मृति में रानी में एक मेघा निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार, 21 दिसंबर 2025 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लायंस आई हॉस्पिटल, गजराज के शाह लायंस भवन, मोखमपुरा रोड, रानी स्टेशन में आयोजित होगा।
यह शिविर जिला अंधता निवारण समिति, पाली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। समाजसेवी जमील अहमद मकरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में बैंगलोर स्थित कर्नाटक सरकार से सम्मानित कर्नाटक नेत्र ज्योति सेवा शिरोमणि से सम्मानित ख्यातिप्राप्त नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. नरपत सोलंकी, प्रोजेक्ट दृष्टि के अनुभवी चिकित्सक दल, पाली जिला अंधता निवारण के मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा लायंस आई हॉस्पिटल रानी की कुशल टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।
शिविर में जरूरतमंद मरीजों की निःशुल्क नेत्र जांच, नेत्र शल्य चिकित्सा, साथ ही चश्मे एवं दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
जमील अहमद मकरानी ने बताया कि प्रोजेक्ट दृष्टि एक मानव सेवा मिशन है, जिसके अंतर्गत अब तक तीन लाख से अधिक गरीब व जरूरतमंद मरीजों के निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन किए जा चुके हैं, जो मानव सेवा की एक अनुकरणीय मिसाल है।
यह मेघा नेत्र शिविर अमृत लाल बस्तीमल लूनिया एवं मनीष अमृत लाल लूनिया की प्रेरणा से आयोजित किया जा रहा है।
.png)
Post a Comment