40 वर्षों पुरानी त्रुटि का समाधान, शिविर बना मानी के लिए राहत का माध्यम
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
(पंकज बाफना)
ग्राम सापला में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर प्रार्थी मानी पत्नी लादू, जाति माली के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया। वर्षों से चली आ रही राजस्व अभिलेखों की त्रुटि ने उनके जीवन को कठिन बना रखा था। जमाबंदी में पिछले लगभग 40 वर्षों से “मानी” के स्थान पर “पानी” नाम दर्ज होने के कारण उन्हें भूमि से संबंधित कार्यों में बार-बार परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दिनांक 19.12.2025 को आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में मानी पत्नी लादू ने नाम शुद्धि हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर में उपस्थित राजस्व अधिकारियों ने संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही दस्तावेजों की जांच की और तथ्यों की पुष्टि के पश्चात “पानी” के स्थान पर “मानी पत्नी लादू” नाम दर्ज करने का शुद्धि पत्र तत्काल स्वीकृत कर दिया। 40 वर्षों से चली आ रही समस्या का हाथों-हाथ समाधान होने से मानी ने गहरी राहत की सांस ली। उन्होंने शिविर में ही समस्या के समाधान पर राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं शिविर में उपस्थित राजस्व अधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। यह सफलता कहानी इस बात का सशक्त उदाहरण है कि ग्रामीण समस्या समाधान शिविर न केवल प्रशासन को आमजन के करीब लाते हैं, बल्कि दशकों पुरानी परेशानियों को भी त्वरित और पारदर्शी तरीके से समाप्त कर “बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान” की भावना को साकार करते हैं।
Post a Comment